12 जुलाई को होगी ई-नीलामी, FCI बेचेगी 4.29 लाख टन गेहूं

12 जुलाई को होगी ई-नीलामी, FCI बेचेगी 4.29 लाख टन गेहूं

सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय खाद्य निगम (FCI) 12 जुलाई को होने वाली तीसरे चरण की ई-नीलामी (e-Auctions) में ‘बफर स्टॉक’ से थोक उपभोक्ताओं को 4.29 लाख टन गेहूं और 3.95 लाख टन चावल बेचेगा.

सरकार घरेलू आपूर्ति में सुधार और चावल, गेहूं और आटे (Atta) की खुदरा कीमत को नियंत्रित करने के लिए ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (OMSS) के तहत थोक उपभोक्ताओं को एफसीआई भंडार से गेहूं (Wheat) और चावल (Rice) की बिक्री कर रही है.

खाद्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि FCI तीसरे चरण की ई-नीलामी में देशभर में 482 डिपो से 4.29 लाख टन गेहूं और 254 डिपो से 3.95 लाख टन चावल की बिक्री करेगा.

बयान के अनुसार, एफसीआई (FCI) ने इस संबंध में टेंडर जारी की है. इच्छुक इकाइयां भविष्य में ई-नीलामी में भाग लेने के लिए खुद को लिस्ट कर सकती हैं.