शिवजी को प्रसन्न कर देंगे ये उपाय पूरी होगी हर मनोकामना

वैवाहिक जीवन सुख से चले, इसके लिए पति-पत्नी एक साथ पंचामृत से भोलेनाथ का अभिषेक करें। इससे आपसी मतभेद दूर होते हैं और संबंध मधुर होते हैं।

वैवाहिक सुख और तरक्की के लिए पार्वजी जी को चांदी की पायल चढ़ानी चाहिए। ये उपाय सावन के सोमवार को करें।

सावन के पूरे महीने में रोजाना 11 बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखें। शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद इनको चढ़ा दें। इससे घर से नकारात्मकता दूर होगी।

सावन के महीने में गाय को गुड़ व रोटी खिलाने से मन में सकारात्मकता आती है। साथ ही अनहोनी के भय दूर होते हैं।

शिवलिंग पर अर्पण करने वाले पानी में काले तिल मिलाकर चढ़ाएं। ये उपाय एकदम सुबह के समय करें। इससे भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है।