कटरीना भारत आई थी घूमने फिर ऐसे बनीं बॉलीवुड क्वीन

कटरीना भारत आई थी घूमने फिर ऐसे बनीं बॉलीवुड क्वीन

कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हांग कांग में हुआ था। उके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी, और मां सुजैन तुरकोट्टे ब्रिटिश थी।

उनका परिवार उनके बचपन के दौरान जापान, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और इंग्लैंड सहित कई देशों में रहा। जिस कारण कैटरीना अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच सहित कई भाषाएं सीख गई थीं।

14 की उम्र में एक्ट्रेस ने मॉडलिंग शुरू की थी। एक्ट्रेस बनने के लिए वह भारत आई, जहां उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कैटरीना कैफ की पहली फिल्म बूम थी। इसमें गुलशन ग्रोवर के साथ उन्होंने कई हॉट सीन फिल्माए थे। फिल्म फ्लॉप हुई थी।

कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है। वह कई बार ऑडिशन्स में रिजेक्ट हो चुकी हैं।

एक बार तो कैटरीना ने फिल्म साइन कर ली और एक शॉट भी दिया, लेकिन उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

हिंदी न आना उनके लिए मुसीबत बन गई थीं। हर कोई मान चुका था कि उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो चुका है।