सरकार ने लिया सरसों के भाव पर बड़ा फैसला

सरकार ने लिया सरसों के भाव पर बड़ा फैसला

सरकार ने जारी किया था कि रिफाइनरी सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात शुल्क को 17.5% से घटाकर 12.5% कर दिया गया इस आदेश के बाद सोयाबीन के भाव पर कितना असर होगा आइए देखते है।

नीमच मंडी मे सरसों का भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

 कोलकाता मे सरसों का भाव 5350 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

आगरा शारदा मे सरसों का भाव 5400 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कामां मंडी मे सरसों का भाव  5430 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

थराद मंडी मे सरसों का भाव  5200 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

सिवानी मंडी सरसों लेब भाव  5800 रुपये प्रति क्विंटल रहा।